जय हिंद साथियों
आज सतनामी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं पावन दिन है क्योंकि आज सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती है।
मैं समस्त प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देता हूँ।
समाज की कुरीतियों को दूर कर आदर्श समाज की स्थापना करने वाले, मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गिरौद ग्राम में जन्मे। उनके जीवन काल में समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत की कुरीतियाँ बढ़ चढ़ कर विद्यमान थीं। ऐसे समय में उन्होंने सभी मानव समान हैं जैसा भाईचारे सन्देश देकर समाज को एकता के सूत्र में बाँधने का जनहितकारी कार्य किया।
ऐसे महान संत की जयंती पर मैं वीरेन्द्र सिंह तोमर उन्हें साष्टांग प्रणाम करता हूँ।
जय सतनाम ! जय भारत ! जय छत्तीसगढ़ !